किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी ये नसीहत
किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है. बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें. कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी. इस बयान के बाद से कंगना रनौत निशाने पर हैं.
बीजेपी केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें कहा गया, “भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही में बयान देने के लिए अधिकृत हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास त्या सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित संकलित है.”
BJP expressed disagreement with its MP Kangna Ranaut’s comments on farmers agitation, says she is not authorised to speak on policy issues. pic.twitter.com/xJ878F5pWK
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024
कांग्रेस ने कंगना रनौत के बयान को लेकर माफी की मांग की थी. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी सांसद को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उन्हें अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए.
इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा, “भाजपा सांसद का देश के अन्न दाताओं के लिए विचार देखिए. – कितना ज़्यादा घृणा है इनके मन में अगर कोई इनके मन के हिसाब से ना बोले, ना खाये, ना पहने, ना सोचे और ना कार्य करे. – इन्हें देशवासी के रूप में रोबोट चाहिए जिनके पास ख़ुद का दिमाग़ नहीं हो. और अगर हो तो, इनके जैसे घृणा से भरा हो.”
स्पीकर से नाराजगी या कुछ और? हिमाचल में सर्वदलीय बैठक से बीजेपी ने किया किनारा