News

किसने दे डाली राहुल गांधी की हत्या की धमकी! कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR, समझें पूरा मामला


Rahul Gandhi: दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर बीजेपी ने बुधवार (11 सितंबर) को प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. 

इसी बीच कांग्रेस राहुल गांधी को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. पार्टी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है.

तरविंदर सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कही थी ये बात

इस प्रदर्शन के दौरान , भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने कहा था, ‘राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ.’ इस दौरान भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने कहा था कि अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत और सिखों का अपमान किया है. उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम किया. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *