‘काम चलाने के लिए है’, बजट 2024 पेश होने के बाद बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Union Budget 2024: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट गुरुवार (01 फरवरी, 2024) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया. अपने भाषण में उन्होंने जुलाई के महीने में पेश होने वाले बजट का भी जिक्र किया. बजट 2024 को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ने कहा कि ये सिर्फ काम चलाने वाला बजट है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “इस बजट में गरीबों के लिए और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कुछ भी नहीं था. सिर्फ काम चलाने के लिए यह बजट है. बीते दस साल से सरकार ने कितने कार्य किए हैं उसका कोई जिक्र नहीं था. बीजेपी कहती है कि हमने देश में बहुत कार्य किये हैं लेकिन उसका कोई जिक्र नहीं और बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. इस बजट में कुछ भी नहीं है. रक्षा क्षेत्र के लिए भी कुछ नहीं है.”
पीएम मोदी ने की बजट 2024 की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीबों और मिडिल क्लास के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी लाभ मिलेगा. मोदी सरकार ने कुल 47.66 लाख करोड़ का अंतरिम बजट पेश किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सरकार का लक्ष्य अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का भी है.
बजट से लोगों को क्या थी उम्मीद?
दरअसल बजट पेश होने से पहले लोगों को उम्मीद थी कि लोकसभा 2024 नजदीक है और ऐसे में मोदी सरकार लोकलुभावन बजट पेश कर सकती है लेकिन बहुत से लोगों को इसमें मायूसी हाथ लगी. ये उम्मीद की जा रही थी कि अंतरिम बजट 2024 में किसानों को सौगात मिलेगी, टैक्स पेयर्स को राहत मिलेगी और सरकारी नौकरी वालों को 8वें पे कमीशन की उम्मीद थी जो पूरी होती नहीं दिखी.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: ‘युवा, गरीब, महिला और किसान…विकसित भारत के चार स्तंभ, सभी को मिलेगी मजबूती’, पीएम मोदी ने बजट को सराहा