कानपुर में कार से स्टंट कर रहे नाबालिग लड़के ने महिला को कुचला, उसकी बेटी गंभीर घायल
कानपुर:
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गई और उसके साथ उसकी स्कूटी पर सवार उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह कार एक नाबालिग चला रहा था.
पुलिस ने बताया कि कार को एक 17 साल की लड़का चला रहा था. वह कानपुर शहर में एक व्यस्त सड़क पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था. घटना को एक सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया है. इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना स्थल के वीडियो में महिला और उसकी बेटी स्कूटर पर जाती हुई दिखाई देती हैं. इसी बीच विपरीत दिशा से अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क पर आती है और स्कूटर को जोरदार टक्कर मारती हुई दिखती है.
कानपुर : तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जहां एक कार ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मारी, महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं, हालत बेहद नाजुक है. खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.#kanpur | #cctv |… pic.twitter.com/922nMOisKz
— NDTV India (@ndtvindia) August 3, 2024
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और उसकी बेटी दोनों अलग-अलग दिशाओं में हवा में उछल गईं. पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
अधिकारियों ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को कई फ्रैक्चर हुए हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की जांच जारी है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को तड़के कथित तौर पर शराब के नशे में एक नाबालिग लड़के ने कार से दो मोटरसाइकिल सवार युवाओं को टक्कर मारी थी. इससे मध्य प्रदेश के मूल निवासी आईटी इंजीनियर युवक और युवती की मौत हो गई थी. आरोपी नाबालिग लड़के के पिता विशाल अग्रवाल एक नामी बिल्डर हैं.
यह भी पढ़ें –
Pune Porsche Accident Case : आरोपी के माता-पिता समेत 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पुणे में रोड रेज : दो बच्चों के साथ स्कूटर पर जा रही महिला को कार सवार ने घूंसा मारकर लहुलुहान किया