कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने UP में उठाया बड़ा कदम, पार्टी की सभी कमेटी की भंग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरूवार (05 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है. इस कदम को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. पिछले कुछ राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अपनी नई रणनीति की शुरुआत उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से करना चाहती है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) की सभी कमेटियां, उप-कमेटियां, और जिला स्तर की इकाइयों को भंग किया गया है.जिसके बाद सभी पुराने पदाधिकारी, कार्यकारी समिति के सदस्य, और विशेष प्रभार वाले नेता अब इन पदों पर नहीं रहेंगे.