News

कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए कर रहे थे युवाओं की भर्ती, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार



<p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़े होने के साथ-साथ युवाओं की भर्ती करने, आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">एक बयान के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज अलग-अलग मामलों के सिलसिले में कई स्थानों पर पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तारियां की गईं. प्रतिबंधित तहरीक-ए-हुर्रियत (टीईएच) के तीन सदस्यों को पीएस बांदीपोरा में केस एफआईआर नंबर 04/2024 के तहत गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान शाहगुंड हाजिन के नजीर अहमद अहंगर, अलूसा बांदीपोरा के शेख दानिश मुश्ताक और प्लान बांदीपोरा के ताहिर अहमद मीर के रूप में हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तारी</strong><br />पुलिस ने सुंबल थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 07 और 62/2024 में जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) से जुड़े नायदखाई के गुलाम दीन वार, नायदखाई के खुर्शीद अहमद लोन और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग (जेकेपीएल) से जुड़े शाहगुंड के मोहम्मद शफी डार को गिरफ्तार किया है. दो और टीईएच सदस्य अब्दुल मजीद गोजरी और अब्दुल मजीद लोन विगपारा हाजिन को हाजिन थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 06/2024 के सिलसिले में हिरासत में लिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत विरोधी एजेंडा फैलाने का आरोप</strong><br />इन सभी समूहों पर भारत विरोधी एजेंडे पर काम करते हुए कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने के आरोप में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा रखा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, पर्चे और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के एक बयान के मुताबिक, ‘गिरफ्तार किए गए लोग अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने और नए सदस्यों की भर्ती करने में शामिल थे’. पुलिस ने कहा कि जो भी व्यक्ति हिंसक या अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/nia-brought-tahawwur-hussain-rana-from-us-to-delhi-in-gulf-stream-business-jet-had-night-halt-in-romania-capital-bucharest-ann-2923046">यूएस मार्शल और NSG कमांडो का घेरा, स्पेशल चार्टर जेट, रोमानिया में नाइट हॉल्ट… जानें कैसे भारत लाया गया तहव्वुर राणा</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *