कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक का जानें अपडेट
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir News:</strong> कश्मीर और दिल्ली के बीच मुख्य रेल संपर्क का उद्घाटन अप्रैल महीने तक टल गया है, लेकिन अगले महीने से कटरा और बारामुल्ला के बीच रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद है. इस रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारियां रेलवे की पूरी हो चुकी हैं. रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल संपर्क (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूरा होने के साथ ही इसका उद्घाटन फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाला है. रेलवे अधिकारियों से वंदे भारत रेक को कश्मीर घाटी में ले जाने के लिए कहा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रेस रिलीज में लिखा है, "फरवरी के पहले सप्ताह में यूएसबीआरएल सेक्शन के उद्घाटन के मद्देनजर, उत्तर रेलवे के उत्तरी सर्कल ने फिरोजपुर डिवीजन से 24 और 25 जनवरी, 2025 की सुबह एसएसबी से बीडीजीएम तक दोनों यूएसबीआरएल वंदे भारत रेक को एसवीडीके और बीडीजीएम के बीच ट्रायल के लिए ले जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है.”</p>
<p style="text-align: justify;">रेल मंत्रालय ने पहले ही उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूरा होने की घोषणा कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस महीने की शुरुआत में, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस), उत्तरी सर्कल, दिनेश चंद देशवाल ने यूएसबीआरएल परियोजना के कटरा-रियासी-सांगलदान-खारी-बनिहाल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया था और उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन में नई ब्रॉड गेज (बीजी), रेल-लिंक परियोजना खोलने की सिफारिशों के साथ संबंधित रेल मंत्रालय को एक विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट सौंपी थी. उत्तर रेलवे, फिरोजपुर डिवीजन ने महत्वपूर्ण यूएसबीआरएल परियोजना के इस नवनिर्मित ट्रैक पर अब तक कटरा रेलवे स्टेशन से रियासी-सांगलदान-बनिहाल और बडगाम तक कई ट्रेन ट्रायल रन किए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जम्मू कश्मीर सेवा चयन की परीक्षा में धांधली का आरोप, नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर उठाया सवाल" href="https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-and-kashmir-news-rigging-allegations-in-jammu-and-kashmir-police-recruitment-exam-ann-2868726" target="_self">जम्मू कश्मीर सेवा चयन की परीक्षा में धांधली का आरोप, नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर उठाया सवाल</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link