कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा, BSF जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिरी
नई दिल्ली:
कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, BSF जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके के ब्रेल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जैसे ही बस गिरने की खबर सामने आई तो लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर राहतकर्मी पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पांच बसों का काफिला सड़क से जा रही थी, आखिरी बस अनियंत्रित हो गई है, जिससे करीब 40 फीट गहरे इस गड्ढे में गिर गया. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक घायल और एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं.