कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 19 फरवरी को जाएंगे संभल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल स्थित कल्कि धाम जाएंगे. वो यहां पर कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे. उसी दिन पीएम मोदी लखनऊ के दौरे पर भी जायेंगे, जहां दस लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही 22 फरवरी को दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी जायेंगे, जहां कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया था.
शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी गर्भगृह में जाएंगे. जमीन से तकरीबन चार से पांच फुट नीचे काफी बड़े भाग में गर्भगृह के लिए शिलापूजन होना है. नीचे तक जाने के लिए सीढ़ियां बनाई जा रहीं हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान सात सीढ़ियों से उतरकर गर्भगृह तक पहुंचेंगे और मंदिर की पहली शिला रखेंगे. इससे पहले आचार्यों के समूह द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार होगा. मंदिर परिसर में पीएम मोदी भ्रमण भी करेंगे.
5000 अतिथियों के लिए बन रही व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल के पास ही आमंत्रित पांच हजार से ज्यादा अतिथियों के लिए लोहे का बड़ा पंडाल बन रहा है. यह वाटरप्रूफ है. यहां से ही प्रधानमंत्री अतिथियों के साथ ही कार्यक्रम के आसपास जुटने वाले गरीब एक लाख लोगों से मुखातिब होंगे.