कर्नाटक में डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, किसके नाम पर लगेगी मुहर? – Who is going to win the race of CM face in Karnataka?
कर्नाटक में सभी 135 कांग्रेस विधायकों ने सीएम पर अपनी राय बता दी है. लेकिन विवाद जोर पकड़ रहा है. डीके शिवकुमार कहा कि उन्होंने अभी दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है. इससे उनकी नाराजगी दिख रही है. विधायकों को पसंद का नाम लिखने को कहा गया था. कुछ ने सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के पक्ष में राय दी.
All 135 Congress MLAs in Karnataka have given their opinion on the CM. But the controversy is gaining momentum. DK Shivakumar said that he has not yet decided to go to Delhi. This shows his displeasure.