कमलनाथ पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कहा- मैं नालियल लेकर चलता हूं और वो ताला लेकर चलते हैं… | कमलनाथ पर भड़के शिवराज सिंह चौहान, कहा
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कमलनाथ पर बीजेपी की सरकार में शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं नारियल लेकर चलता हूं और कमलनाथ ताला लेकर चलते हैं. दरअसल उन्होंने कहा कि मैं विकास का नारियल लेकर चलता हूं और वो ताला लेकर चलते हैं और बीजेपी सरकार में शुरू की गई योजनाओं पर ताला लगा देते हैं.
कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं विकास का नारियल लेकर चलता हूं. मैं योजनाओं का शिलान्यास करता हूं नारियल फोड़ता हूं… मैं नारियल लेकर चलता हूं और वे(कमलनाथ) ताला लेकर चलते हैं. उनकी सरकार आने पर वे भाजपा की योजनाओं पर ताला लगा देते हैं…”
उन्होंने कहा कि योजनाओं की शुरुआत करता हूं तो नारियल फोड़ता हूं, मेडिकल कॉलेज खोलता हूं तो नारियल फोड़ता हूं, नए अस्पताल बनाता हूं तो नारियल फोड़ता हूं. नई योजनाओं शुरू करता हूं तो नालियल फोड़ता हूं. वो ताला लेकर चलते हैं, वो भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं पर ताला लगा देते हैं. वो योजना को बंद कर देते हैं ताला लगाकर जनता को उसका लाभ लेने नही देते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसबभा चुनाव को लेकर दोनों कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग जारी है, सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच भी जुबानी हमले जारी है.
ये भी पढ़ें