News

‘कब्र नहीं हटाई तो बाबरी की तरह…’, बजरंग दल-VHP की धमकी के बाद बढ़ाई गई मुगल शासक की कब्र की सुरक्षा


Aurangzeb Grave Row: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने सोमवार (17 मार्च) को राज्य में आंदोलन का ऐलान किया. हिंदूवादी संगठनों के ऐलान के बाद औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई. 

वीएचपी-बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाने में देरी हुई तो वे बाबरी की तरह ‘कारसेवा’ करेंगे. हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी के बाद औरंगजेब की कब्र के पास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. 

विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस  से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हुए हैं. औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया. हिन्दुओं पर अत्याचार किया. अपने पिता के साथ अत्याचार किया. ऐसे क्रूर व्यक्ति को कोई भी चिन्ह इस भारत में अब सहन नहीं किया जाएगा. इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए.

VHP-बजरंग दल ने किया ‘कारसेवा’ का ऐलान

वीएचपी के नेता किशोर चव्हाण, बजरंग दल के नेता नितीन महाजन, संदेश भेगड़े ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था कि जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपकर कब्र हटाने की मांग की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी बातें नहीं मानी तो बाबरी स्टाइल में कारसेवा की जाएगी. वीएचपी और बजरंग दल ने सोमवार (17 मार्च) को पूरे राज्य में आंदोलन करने का ऐलान किया था. उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेताओं ने भी हिंदूवादी संगठनों का समर्थन किया है.

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने औरंगजेब से की फडणवीस की तुलना 

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से कर दी है. उन्होंने सीएम फडणवीस को मुगल शासक जैसा ही क्रूर बता दिया. सपकाल ने कहा, ‘औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला, खुद के बड़े भाई की हत्या की और उसका सिर काटकर पूरी दिल्ली में घुमाया. छोटे भाई को पागल करार दिया और उसे मार डाला. वह समय-समय पर सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करता था, वह कभी हज के लिए भी नहीं गया. औरंगजेब धर्म का इस्तेमाल सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए करता था. आज के समय में देवेंद्र फडणवीस भी उतने ही क्रूर हैं. वह हमेशा धर्म का सहारा लेते हैं.’ वहीं बीजेपी की ओर से इस बयान की निंदा की गई और इसे बचकाना बयान कहा गया है.

अबु आजमी के बयान से शुरू हुआ बवाल

महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ, जब सपा विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक की तारीफ की. औरंगजेब की तारीफ करने पर अबु आजमी को विधानसभा सत्र से सस्पेंड कर दिया गया. फिलहाल अबु आजमी जमानत पर बाहर हैं और पुलिस की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- ‘औरंगजेब 27 साल तक महाराष्ट्र में रहे और…’, कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने VHP-बजरंग दल से ये क्या कह दिया?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *