News

कठुआ में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को किया ढेर, अबतक 5 मारे गए, ऑपरेशन में 4 जवान शहीद


Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शापियां में 27 मार्च से चल रहे एनकाउंटर में दो आतंकी और मारे गए. सुरक्षाबलों ने अबतक पांच आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि चार जवान भी शहीद हुए हैं. इस एनकाउंटर के दौरान डीएसपी समेत सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है. सेना की ओर से बताया गया है कि आतंकियों से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं.

भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स की ओर से बताया गया कि सुरक्षाबलों ने 27 मार्च से जारी एनकाउंटर में दो और आतंकी मार गिराए. उनके पास से युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियार भी बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन जारी है. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG) के तीन जवान गोली लगने से घायल हुए थे. इलाज के दौरान तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह की मौत हो गई थी, जबकि चौथे जवान का शव शुक्रवार (28 मार्च) को ड्रोन में नजर आया था. देर रात चौथे जवान का शव बरामद कर लिया गया था.

27 मार्च को शुरू हुआ था एनकाउंटर

कठुआ के सफियान में शुरू हुए इस ऑपरेशन के बारे में बताते हुए राइजिंग स्टार कॉर्प्स की ओर से बताया गया था कि सेना और जम्मू-कश्मीर के जवानों ने कठुआ के पास सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकवादियों की ओर से जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की और उसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस इलाके में आधा दर्जन से अधिक आतंकवादी छिपे हुए हैं. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े हुए हैं. इन आतंकवादियों की मौजूदगी की वजह से सुरक्षाबलों के शवों को लाने में देरी हुई थी. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *