कंपोजर दीपक अग्रवाल बॉलीवुड में जमा चुके हैं कदम, कथा और वेलकम टू बजरंगपुर में देंगे म्यूजिक
फिल्मों में यदि गीत संगीत का समावेश न हो तो वह बेजान सा लगता है. कई फिल्में अपनी मधुर धुन की वजह से ही हिट हुई हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक संगीतकार हुए हैं, जिन्होंने कई कर्णप्रिय गानों के माध्यम से श्रोताओं के दिलों पर राज किया है. संगीत की इसी कड़ी में गीतकार संगीतकार दीपक अग्रवाल भी कुछ अनूठे धुनों के साथ बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहे हैं. फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश के रहने वाले दीपक का न कोई फिल्मी बैकग्राउंड था और उनके परिवार से न ही कोई संगीत से नाता रखता था. उनके पिता शेरो शायरी किया करते थे. जिसका प्रभाव दीपक पर पड़ा और वह मुशायरा और कवि सम्मेलनों में जाने लगे.
इसके बाद दीपक ने फोक और शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया और पारिवारिक व्यवसाय को छोड़कर सन 2009 में सपनों की नगरी मुम्बई आ गये. यहां संगीत की दुनिया में अवसर तलाशते हुए उन्हें कई प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह एक सेंसिटिव गीतकार और संगीतकार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. वह प्रयोगधर्मिता के आधार पर विशेष धुनों की रचना को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. दीपक बॉलीवुड में कई प्रतिभासंपन्न गीतकारों व संगीतकारों के संपर्क में रहकर कुछ वर्ष अनुभव प्राप्त करते रहे.
सन 2013 में फिल्म ‘जिंदगी 50 50’ के लिए प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी ने दीपक द्वारा लिखित एक गाना गाया, यहां से उनकी संगीत की यात्रा शुरू हुई. 2016 में निर्देशक कुणाल वी सिंह अपनी फिल्म ‘खेल तो अब शुरू होगा’ के लिए एक प्रतिभावान संगीतकार की तलाश में जुटे थे, तब उनके संपर्क में दीपक आये और शीर्षक गीत तैयार हुआ. उसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई काम मिलने लगे. उन्होंने जीना इसी का नाम है, एक कहानी जुली की, रक्तधार, जाने क्यों दे यारों, ब्लैक मार्किट, हवाएं, लव इन टैक्सी के अलावा म्यूजिक वीडियो ‘भुलाये न गए, जो तुझमें है किसी में नहीं, तुझसा नहीं ख्वाब कोई, समथिंग रॉन्ग’ का म्यूजिक भी दीपक अग्रवाल ने ही कंपोज किया है.
दीपक अग्रवाल की आगामी फिल्में ‘कथा, वेलकम टू बजरंगपुर और बन्दा नवाज़ है. इन फिल्मों में मनीष पॉल, तिग्मांशु धूलिया जैसे धुरंधर कलाकार दिखाई देंगे. दीपक के संगीत निर्देशन में प्रसिद्ध गायक बप्पी लहरी, राहत फतेह अली खान, के के, जावेद अली, शाहिद माल्या, अन्वेशा, अविक चटर्जी, हरमन नाज़िम ने गाने गाये हैं.