ओडिशा रेल हादसे में एक शख्स की मौत, 8 घायल, पटरी से उतरे 11 डिब्बे
Kamakhya Train Derailed: ओडिशा के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे रविवार (30 मार्च 2025) को पटरी से उतर गए. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक DRM, खुर्दा रोड डिवीजन एच. एस. बाजवा ने कहा, “इस हादसे से यहां फंसे हुए यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से चल चुकी है जो कामाख्या तक जाएगी. इससे सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हैं, जिन्हें रेफर किया गया है. इस घटना की जांच की जा रही है.”
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया, “राहत कार्य शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ (केंद्रीय आपदा मोचन बल), अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया है. एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है. फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.”
इस हादसे के बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि प्रभावित यात्रियों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकें. भुवनेश्वर के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और कटक के लिए हेल्पलाइन नंबर 8991124238 उपलब्ध हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के बाद उनका कार्यालय ओडिशा सरकार के संपर्क में है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर रहा, “मैं ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना से अवगत हूं. असम मुख्यमंत्री कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)