Sports

ऑपरेशन ब्रह्मा: वायुसेना के बाद अब नौसेना का जहाज राहत सामग्री लेकर म्यांमार-थाईलैंड रवाना


Latest and Breaking News on NDTV

म्यांमार भेजी जा रही राहत सामग्री

वहीं, म्यांमार में आए भीषण भूकंप से हुई मौत और तबाही के बीच भारत ने शनिवार को 15 टन राहत सामग्री पहुंचाई और आपातकालीन मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत बचाव दलों के साथ हवाई और समुद्री मार्ग से और आपूर्ति भेजी. भारत ने म्यांमार के लिए अपने बचाव अभियान को ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम दिया है.  भारत की ओर से सैन्य परिवहन विमान में 15 टन आवश्यक राहत सामग्री यांगून पहुंचाने के कुछ घंटों बाद, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो सी130जे विमान से पहुंचे. इसी कड़ी में शनिवार को ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भारत का एक और सी-130 विमान म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में लैंड हुआ. इस विमान के जरिए साथ 38 एनडीआरएफ कर्मी और 10 टन राहत सामग्री भेजी गई है.

अब तक 96.3 टन महत्वपूर्ण आपूर्ति और सेना चिकित्सा कोर और NDRF के 198 कर्मियों को तीन C-130J और दो C-17 विमानों का उपयोग करके हवाई मार्ग से पहुंचाया गया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *