News

‘ऐसे चरित्र का आदमी…’, डोनाल्ड ट्रंप पर ये क्या बोल गए मणिशंकर अय्यर?


कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अफसोस जताया है. इतना ही नहीं मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए विवादास्पद टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि एक तो मुझे बहुत अफसोस होता है कि ऐसे चरित्र के आदमी, जिसके इतिहास में लिखा है कि वो वैश्याओं के पास जाता और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता है. ऐसे जलील आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है. 

समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि मुझे इस पर बात पर भी अफसोस है कि कमला हैरिस शायद जीतती तो वे पहली औरत और भारत से संबंध रखने वाली पहली महिला राष्ट्रपति बनतीं. डोनाल्ड ट्रंप नेक आदमी नहीं है. आप ये पूछ सकते हैं कि भारत के साथ संबंधों पर क्या असर पड़ेगा. लेकिन मैं ये कहूंगा दोनों का चरित्र देखें तो कोई शक नहीं है कि गलत आदमी चुनकर आया है. ये मेरी निजी राय है. 




राहुल गांधी और खरगे ने दी बधाई

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. खरगे ने कहा कि हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है. ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *