‘ऐसा ही कुमार विश्वास के साथ हुआ’, स्वाति मालीवाल केस में BJP ने केजरीवाल की चुप्पी पर उठाए सवाल
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. इस दौरान बीजेपी ने कुमार विश्वास का जिक्र किया है.
बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गोवा के सीएम प्रमोद सांवत और सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ”जो अभी AAP स्वाति मालीवाल के साथ व्यवहार कर रही है वैसे ही पहले कुमार विश्वास के साथ भी किया गया था.”
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं दिल्ली में लोगों से मिलता हूं तो वे मुझसे पूछते हैं कि 9 दिनों से स्वाति मालीवाल मामले में अरविंद केजरीवाल कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं केजरीवाल का चुप बैठना सब कुछ बता देता है.”
उन्होंने आगे कहा, ”AAP अब दिल्ली विरोधी, महिला विरोधी पार्टी बन गई है. संजय सिंह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं तो वे कबूल भी लेते हैं कि स्वाति मालीवाल के ऊपर उत्पीड़न हुआ है. तीन दिनों के बाद विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी में लखनऊ लेकर जाते हैं. इस मामले में विभव कुमार की भागीदारी नहीं है तो उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया?”
विभव कुमार का किया जिक्र
प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी फुटेज गायब करना और विभव कुमार को वहां पर छिपा कर रखना ये दर्शाता है कि इस मामले में उनका (विभव कुमार) का ही हाथ है.