Sports

एलन मस्क ने 2,82,34,37,10,000 रुपए में बेचा X, खरीददार का नाम सुन रह जाएंगे दंग!



एलन मस्क अपने अजब-गजब फैसलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. अपने फैसलों से पूरी दुनिया में सनसनी फैलाना मस्क की आदत में शुमार है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने पहले ट्विटर को खरीदा, फिर उसकी नीली चीड़िया के पंख कुतरे और ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया और अब जनाब ने X को ही बेच दिया. जी हां, एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट X को बेच दिया है. और ये डील इतने रुपए में हुई है कि उस रकम की गिनने में पसीने निकल जाए. 

लेकिन एक सवाल ये भी है कि अब ट्विटर यानी X को खरीदा किसने है? आखिर कौन है वो रईसजादा जिसके पास इतनी बेशुमार दौलत है कि वो मस्क जैसे इंसान से X को ही खरीद ले? कहां रहता है वो शख्स? क्या काम करता है? अगर किसी कंपनी ने X को खरीदा है तो वो कंपनी क्या काम करती है? आइए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब. 

दरअसल एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X को जिस कंपनी को बेचा उसका नाम है xAI. और ये डील हुई है 33 बिलियन डॉलर में, जिसे भारतीय मुद्रा में बदले तो यह लगभग  28,23,43,71,00,00 रुपए होता है. ये एक स्टॉक डील है. 

2 खरब 42 अरब 34 करोड़ 37 लाख 10 हजार रुपए में बिका एक्स

अब बात करते हैं कि ये xAI कौन सी कंपनी है…तो आपने आज कल Grok चैटबॉट का नाम तो खूब सुना ही होगा. जिसकी तारीफ में एलन मस्क भी कई बार कसीदे पढ़ चुके हैं. इस पॉपुलर चैटबॉट Grok को डेवलप करने वाली कंपनी यही xAI है. जिसने अब X को खरीदा है. xAI का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है.

क्या काम करती है xAI?

  • xAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती है. 
  • ये एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2023 में हुई थी. 
  • इसमें कई बड़े अनुभवी लोग काम करते हैं. 
  • जिन्हें GPT और गूगल डिपमाइंड जैसी AI परियोजनाओं में काम करने लंबा चौड़ा अनुभव है.
  • इसी कंपनी ने GROK चैटबॉट बनाया. 
  • Grok, इस xAI कंपनी का सबसे पहला प्रोजेक्ट था.

अब इस डील में ट्विस्ट क्या है. जिस xAI कंपनी ने एलन मस्क से X यानी ट्विटर को खरीदा है. उसके मालिक और कोई नहीं बल्कि खुद एलन मस्क ही हैं. एलन मस्क ने अपनी कंपनी X को अपनी दूसरी कंपनी xAI को बेच दिया. जिसकी जानकारी मस्क ने खुद अपने X अकाउंट पर दी. और एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. 

डील के बारे में एलन मस्क ने क्या कुछ लिखा

जिसमें उन्होंने कहा, xAI ने X का अधिग्रहण स्टॉक ट्राजेक्शन में कर लिया है. दो साल पहले अपनी स्थापना के बाद से xAI तेजी से दुनिया की अग्रणी AI प्रयोगशालाओं में से एक बन गई है. वहीं X एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है, जहां 600 मिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

xAI और X का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. आज, हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एकीकृत करने का कदम उठा रहे हैं. ये कॉम्बिनेशन xAI की एडवांस AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की विशाल पहुंच के साथ मिक्स करके अपार संभावनाओं को उजागर करेगा. 

ये संयुक्त कंपनी अरबों लोगों को ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा सार्थक अनुभव प्रदान करेगी. इससे हम एक ऐसा मंच बना सकेंगे जो न केवल विश्व को प्रतिबिंबित करेगा बल्कि मानव प्रगति को सक्रिय रूप से गति देगा.

एलन मस्क ने आगे लिखा मैं xAI और X के सभी लोगों के दृढ़ समर्पण की सराहना करना चाहूंगा, जिसने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है. ये तो एक शुरुआत है.

बता दें कि Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को खरीद लिया था. तब ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी. इसके बाद उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था और 2023 में उन्होंने Xai की शुरूआत की थी. 

अब उन्होंने X को Xai के बेच दिया है. इसके साथ ही एलन मस्क ने X पर अपनी पोस्ट की लास्ट लाइन में एक और बड़ी गहरी बात कह डाली. उन्होंने कहा ये तो एक शुरुआत है. मतलब आगे मस्क क्या करने वाले हैं. ये मस्क के अलावा शायद कोई नहीं जानता.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *