एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, दसवीं में 74.04 प्रतिशत रहा
नई दिल्ली:
MPBSE Madhya Pradesh Board 10th, 12th Supplementary Results 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 74.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 62.42 प्रतिशत रहा है. एमपी बोर्ड के जिन छात्रों ने एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
इस साल एमपीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कुल 106,809 छात्रों ने दी, जिसमें 79,065 पास हुए हैं, वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 99,568 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 62, 147 ही पास हुए हैं.
एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन जून महीने में किया गया था. एमपी बोर्ड 10वीं कती सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 10 से 20 जून तक आयोजित की गई थी, वहीं एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 8 जून 2024 को हुई थीं.
MPBSE 10th, 12th supplementary Result 2024 कैसे चेक करें | How to check MPBSE 10th, 12th supplementary Result 2024?
-
सबसे पहले स्टूडेंट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अब अपना रोल नंबर, जन्म तथि या अन्य जानकारियां दर्ज करें.
-
ऐसा करने के साथ रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
अब एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.