एमपी के बुरहानपुर में धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद, सड़क पर निकले लोग, पुलिस ने संभाला मोर्चा, भीड़ को खदेड़ा
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र इकबाल चौक पर मंगलवार रात सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान धार्मिक टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया. मामले में पुलिस को शिकायत के बाद केस दर्ज हुआ, लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद विरोध में लोग सड़क पर निकल आए. जिसके बाद पुलिस को सख्ती कर बाजार बंद करना पड़ा. मंगलवार रात 10 बजे लोहारमंडी निवासी युवक इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था.
शहर के युवक से चैट करते समय उसने धार्मिक टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. लोहारमंडी निवासी युवक ने मामले में पुलिस को शिकायत की. पुलिस कार्रवाई कर रही थी तभी मामले की जानकारी वर्ग विशेष को होने पर लोग विरोध करने बाजार में आ गए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस में मोर्चा संभाला और बाजार को बंद कराकर भीड़ को खदेड़ा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार कोतवाली पहुंचे. मामले में धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.