एक महिला के छोटे से प्रयास ने बदल दी तस्वीर, बेंगलुरु की लता अम्मा की गन्ने की दुकान हुई सोशल मीडिया पर वायरल
Woman adds local juice vendor to Google Maps: बेंगलुरु (Bengaluru) के बनशंकरी (Banashankari) इलाके में एक गन्ने की दुकान चलाने वाली लता (Latha) अम्मा अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं. वजह है उनकी साफ-सुथरी दुकान, गर्मजोशी से भरा व्यवहार और एक महिला का छोटा लेकिन बेहद असरदार कदम. इस पूरी कहानी की शुरुआत होती है पूर्णिमा प्रभु नाम की एक महिला से, जिन्होंने लता अम्मा की दुकान से गन्ने का रस पिया और उनके व्यवहार से इतनी प्रभावित हुईं कि सिर्फ तारीफ करने तक नहीं रुकीं. उन्होंने लता अम्मा की दुकान को गूगल मैप्स पर जोड़ दिया, ताकि और लोग भी वहां पहुंच सकें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट में पूर्णिमा ने लिखा, ‘कृपया इस गन्ने की दुकान पर ज़रूर जाएं जब भी आप इस इलाके में हों. इसे चलाने वाली लता जी सबसे प्यारी और मेहमाननवाज़ महिला हैं. दुकान बेहद साफ-सुथरी है, मशीन या गिलासों पर एक भी मक्खी नहीं दिखती.’ लता अम्मा की दुकान सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलती है और शाम 4 बजे से वह घरों और रेस्टोरेंट्स के लिए इडली-डोसा का बैटर भी सप्लाई करती हैं.

पूर्णिमा के इस छोटे से प्रयास ने लता अम्मा की दुकान को सुर्खियों में ला दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ये सबसे अच्छा काम है जो आप कर सकती थीं. वहीं एक अन्य यूज़र ने पूछा, क्या ये दुकान स्विगी पर उपलब्ध होगी? ऐसे वक्त में जब एल्गोरिद्म और वायरल ट्रेंड्स ही खबरों में रहते हैं, ये कहानी बताती है कि इंसानियत और ईमानदारी आज भी दिल जीत सकती है.
ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस