एक फोन कॉल और 72 घंटे के बाद सफलता, जानें सैफ पर हमला करने के आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस, पढ़ें Inside Story
Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे पश्चिम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को रात 2-3 बजे गिरफ्तार किया. इसके लिए पुलिस ने 100 अफसरों की टीम बनाई थी. उसे आज थोड़ी देर में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा, जहां आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल किया. बात हो जाने के बाद उसने फिर से अपना फोन बंद कर लिया. मार्केट या रास्ते में इसे कहीं भी सीसीटीवी दिखता था तो आरोपी अपना चेहरा छिपा लेता था, लेकिन पुलिस ने इसके फोन को ट्रेस किया. जहां-जहां आरोपी की मौजूदगी दिखी वहां-वहां एक्टिव मोबाइल नंबर के आंकड़े जुटाए गए.
पुलिस ने सैफ के घर, बांद्रा रेलवे स्टेशन, दादर में मौजूद नंबरों के डेटा जुटाए. एक मोबाइल नंबर तीनों जगह एक्टिव दिखा. जिस नंबर पर आरोपी ने कॉल किया था उसका डेटा निकालकर पुलिस ने उस पर कॉल किया. इसके बाद उन लोगों से जाकर मिली और उन्हें आरोपी का फोटो दिखाया. उन लोगों ने आरोपी की पहचान कर कहा कि वह उन्हीं लोगों के साथ यहां मजदूर के तौर पर काम करता है.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए अलग- अलग विभागों की करीब 30 टीमें बनाई. पुलिस टीम ने ठाणे वेस्ट के हीरानंदानी एस्टेट में बने टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे चल रहे मेट्रो निर्माण स्थल पर छापा मारा. आरोपी यहां लेबर कैंप में छिपा था. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान का घर है. पुलिस के अनुसार आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: पटना में राबड़ी आवास पर राहुल गांधी का चूड़े और चने से स्वागत, तस्वीरों में देखें सियासी मुलाकात के पल