उफनती नदी, संकीर्ण नाले के बीच गन के साथ जाना पड़ता है, तब 1000 में एक मरीन कमांडो बनता है, देखें वीडियो
दुनिया में मरीन कमांडो बनने के लिए किसी भी इंसान को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. यूं ही 1 मरीन कमांडो 100 लोगों पर भारी नहीं पड़ते हैं. इसके लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है. इसकी ट्रेनिंग बेहद खास होती है. लाखों जवानों में से 1000 मरीन कमांडों का चयन होता है. हज़ारों में से 100 लोग ही सफल हो पाते हैं. इनकी ट्रेनिंग इतनी टफ होती है, जिन्हें देखने के बाद आम इंसान की जान निकल जाए. सोशल मीडिया पर एक मरीन कमांडों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी रिएक्शन्स दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
Marine corps training back in the day. pic.twitter.com/kFkByoxVVe
— Morbid Knowledge (@Morbidful) December 11, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कमांडों उफनती नदी के बीच एक नाले में अपनी गन के साथ घुस रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मरीन कमांडो अपनी ट्रेनिंग के लिए सांस रोके हुए है. इस नाले में कोई आम इंसान जा भी नहीं सकता है. तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद कमांडो अपनी गन के साथ जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को Morbidful नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इसे 16 मिलियन से ज़्यादाव्यूज़ मिले हुए हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसी ट्रेनिंग के बाद किसी भी जान जा सकती है.