उपेंद्र कुशवाहा का राहुल गांधी पर निशाना, पूछा- लालू यादव कांग्रेस को कब रगड़ेंगे?
Upendra Kushwaha Targets Congress Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अमेरिका में दिए जा रहे बयानों पर एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं का हमला जारी है. अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए आरजेडी सुप्रीमो पर तंज कसा है. कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कांग्रेस (Congress) को कब रगड़ेंगे? कुशवाहा ने बुधवार (11 सितंबर) को एक्स पर बयान पोस्ट किया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा, “कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी का आरक्षण समाप्त करने संबंधी विदेश की धरती पर दिया गया बयान कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन के असली चरित्र और मानसिकता को उजागर करता है. आरक्षण नौकरी का जरिया नहीं, बल्कि देश की आबादी के बड़े हिस्से (शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और महिलाओं) को सत्ता व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का विशेष संवैधानिक अवसर है जिससे उनको कालांतर में समानता मिल सके. ऐसी स्थिति की स्थापना के प्रति हम सभी की नैतिक व संवैधानिक जिम्मेवारी भी है. कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा आरक्षण समाप्त करने की बात हमारे संविधान का भी अपमान है.”
कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी का आरक्षण समाप्त करने संबंधी विदेश की धरती पर दिया गया बयान कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन के असली चरित्र और मानसिकता को उजागर करता है। आरक्षण नौकरी का जरिया नहीं, बल्कि देश की आबादी के बड़े हिस्से (शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, दलितों, आदिवासीयों,…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) September 11, 2024
उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘जनता सब देख व सुन रही’
इंतजार है ऐसे किसी भी बयान पर हाय-तौबा मचाने वाले राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी कांग्रेस को कब रगड़ेंगे..! एक तरफ हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बयान “दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती” और दूसरी ओर महागठबंधन का बयान “समाप्त कर देंगे आरक्षण”…. जनता सब देख व सुन रही है.”
यह भी पढ़ें- 2025 में नहीं चलेगा ‘LS’ वाला फॉर्मूला! उपेंद्र कुशवाहा के बदले तेवर, RLM अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान