News

उधर रूस ने यूक्रेन पर दागीं 100 मिसाइलें, इधर PM मोदी को US राष्ट्रपति ने लगाया कॉल, जानें- क्या हुई बात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार (26 अगस्त, 2024) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से संवाद हुआ. दोनों दिग्गजों की बातचीत फोन कॉल पर हुई और इस दौरान उन्होंने अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. भारतीय पीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में बताया, “आज मेरी जो बाइडन से फोन पर बात हुई. हमने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन की स्थिति भी शामिल है. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया है.”

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के बारे में भी बताया. पीएम मोदी के मुताबिक, जो बाइडन के साथ उनकी बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा हुई और वहां सामान्य स्थिति की जल्द से जल्द बहाली और अल्पसंख्यकों (खासकर हिंदुओं) की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर भी जोर दिया.” 

INDIA-US पार्टनरशिप पर क्या हुई बात?

नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की बातचीत के दौरान भारतीय पीएम ने इंडिया-यूएस साझेदारी के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की तारीफ की. दोनों नेताओं ने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि भारत-अमेरिका साझेदारी का मकसद दोनों मुल्कों के लोगों के साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है. दोनों इस बात पर राजी हुए कि वे क्वाड सहित बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं. वे इसके अलावा लगातार संपर्क में बने रहने पर भी राजी हुए. 

यूक्रेन पर रूस का ताजा हमला, 3 की गई जान

सबसे रोचक बात है दुनिया के दोनों सियासी दिग्गजों की बात तब हुई, जब कुछ देर पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस की ओर से उनके मुल्क पर 100 मिसाइलें और उतने ही ड्रोन दागे गए हैं. यूक्रेनी एजेंसियों और मीडिया का आरोप है कि रूसी सेना ने देश के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसमें राजधानी कीव भी रही. हमलों में तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए. वहां के रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की और एक्स पोस्ट किया, “रूस ने हफ्ते का आगाज यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले से किया. रूसी आतंक को खत्म करने के लिए दुनिया को एक होना चाहिए.” दरअसल, रूस-यूक्रेन के बीच दो साल से चल रहा युद्ध फिलहाल थमता नजर नहीं दिख रहा है. 

यह भी पढ़ेंः फिर आक्रामक मोड में आ गए व्लादिमीर पुतिन? वोलोडिमिर जेलेंस्की का बड़ा दावा- यूक्रेन पर रूस ने दागीं 100 मिसाइलें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *