उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर किया वार तो महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष बोले, ‘मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के…’
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पलटवार किया है. बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है. अब उद्धव मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के दम पर देवेंद्र फडणवीस पर हमला कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”उद्धव ठाकरे अब जात-पात के नाम पर सियासत कर रहे हैं और धर्म के आधार पर वोट हासिल करने के लिए चाल चल रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया वो यह दिखाता है कि उद्धव मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं.”
उद्धव ठाकरे यांनी हिंदुत्व सोडलं आता ते ख्रिश्चन आणि मुस्लिम मतांच्या भरवशावर आमचे नेते देवेंद्रजी फडणवीस यांच्यावर टीका करीत आहेत. देवेंद्र फडणवीस राज्याला विकासाकडे नेणारे आणि नवे व्हिजन देणारे नेतृत्त्व आहे.
उद्धव ठाकरे हे आता जाती-पातीच्या राजकारणावर उतरले असून धर्माच्या…
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) August 1, 2024
बावनकुले ने कहा, ”उद्धव ठाकरे के विभाजनकारी भाषा का हम विरोध तो करते ही हैं साथ ही में उद्धव ठाकरे की जहरीली भाषा का जवाब जैसा का तैसा दिया जाएगा.”