Fashion

उदयपुर में भीषण गर्मी और लू से मचा हाहाकार, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, अलर्ट पर महाराणा भूपाल अस्पताल


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. कई शहरों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. तीखी धूप और लू को देखते हुए अलग अलग जिलों के प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किये जा रहे हैं. उदयपुर प्रशासन ने मनरेगा योजना में काम कर रहे श्रमिकों को बड़ी राहत दी है.

अब मनरेगा श्रमिकों को सुबह 5.30 बजे से मध्याह्न 12.30 बजे तक करना होगा. जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार प्रचंड गर्मी को देखते हुए नरेगा श्रमिकों के लिए काम करने की व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी.

गर्मी को देखते हुए उदयपुर में सफाईकर्मियों का समय भी बदला है. अब दिन में दो शिफ्ट के काम को बदल दिया गया है. अब सफाईकर्मी सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक एक शिफ्ट में काम करेंगे. सामान्य दिनों में 2 बजे से 5 बजे तक भी सफाई का काम होता था. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को भी रियायत दी गई है. लू का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य महकमे की तरफ से भी तैयारी की गयी है. संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

डॉक्टरों को छुट्टियों से वापस बुलाया गया

ऐसे में हॉस्पिटल प्रबंधन ने भर्ती होने वाले मरीजों के लिए अलग व्यवस्था की है. महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि अलग अलग वार्डों में बेड रिजर्व रखा गया है. कंट्रोल रूम 24 घंटे सेवा दे रहा है. वार्डों में अतिरिक्त कूलर की व्यवस्था कर दी गई है. सभी डॉक्टर की छुट्टियां रद्द कर ड्यूटी पर हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है.

झुलसा देने वाली गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है. कई इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बत्ती गुल रह रही है. गमीनत है कि शहर में 2 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहती है.

Rajasthan: जोधपुर में गुमशुदगी से जुड़े 229 फाइलें बंद करने की तैयारी, जानें- कितने मामलों के निस्तारण के काम में आई तेजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *