Sports

उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका, 46 नगर पंचायतें, वोटों की गिनती जारी, जानें कहां कौन आगे




देहरादून:

उत्तराखंड के शहरी निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 100 निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. प्रदेश के कुल 54 केंद्रों पर काउंटिंंग हो रही है. उत्तराखंड के शहरी इस बार किसे जिता रहे हैं, यह रुझानों और नतीजों के साथ धीरे  धीरे साफ हो रहा है. 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों के नतीजे कांग्रेस और बीजेपी के बीच साख का सवाल बने हुए हैं. जानिए इन चुनावों में आखिर कौन मार रहा है बाजी… 

 निगम, पालिका और नगर पंचायत की 100 सीटों का स्कोर LIVE

पार्टी

सभी 100 सीटों पर आगे/जीते

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 4/3
कांग्रेस 1/0
उत्तराखंड क्रांति दल 0
निर्दलीय  1/0

कौन बनेगा मेयर: 11 नगर निगमों का स्कोर LIVE  

पार्टी

11 सीटों पर बढ़त/जीत

BJP

कांग्रेस

अन्य

43 नगर पालिकाओं का स्कोर LIVE 

पार्टी

43 सीटों पर बढ़त/जीत

बीजेपी

7

कांग्रेस 

3

अन्य

2

46 नगर पंचायतों का स्कोर LIVE

पार्टी

46 सीटों पर बढ़त/जीत

बीजेपी 

11

कांग्रेस

8

अन्य

2

पीपलकोटी नगर पंचायत में कांग्रेस विजयी 

नगर निकायों का रुझानः

  • देहरादूनः बीजेपी आगे
  • श्रीनगरः निर्दलीय आगे
  • पिथौरागढ़: निर्दलीय आगे
  • रामनगरः बीजेपी आगे
  • बागेश्वरः बीजेपी आगे
  • बड़कोटः निर्दलीय आगे
  • कपकोट बीजेपी आगे
  • नैनीतालः कांग्रेस आगे
  • उत्तरकाशीः बीजेपी आगे
  • गोपेश्वरः बीजेपी आगे

जिलेवार रुझान नतीजे

हरिद्वार
-वार्ड 1 से बीजेपी के आकाश भाटी जीते
-वार्ड 2 से बीजेपी की सुनीता जीतीं
-वार्ड 3 से बीजेपी के सूर्यकांत जीते
-वार्ड 4 से कांग्रेस ने बाजी मारी
-वार्ड 6 से बीजेपी के सुमित जीते
-वार्ड 7 से बीजेपी की श्रुति ने जीत दर्ज की
-वार्ड-8 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की
-वार्ड-9 से कांग्रेस के सोहित जीते

अल्मोड़ा
-हीरा दुगरी से बीजेपी की एकता ने जीत दर्ज की

उत्तरकाशी
-गंगोरी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की 

हल्द्वानी
-वार्ड 19 से बीजेपी के राजेंद्र जीते

रुद्रप्रयाग 
-वार्ड 2 से निर्दलीय अंकुर ने जीत दर्ज की है
-वार्ड 5 से निर्दलीय नमन जीते

चमोली
गोपेश्वर अपर बाजार वार्ड से बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

  • उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है.
  • दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मेसेज लेकर आएगी.   
  • उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े.
  • उत्तराखंड में 100 शहरी स्थानीय निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें  हैं
  • शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं, जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं
  • लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं.
  • चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी.
  • साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 4.38 की कमी दर्ज की गई थी.

LIVE UPDATES:

उत्तराखंड: उत्तराखंड में 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इन नगर निगमों और नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटगिंग शुरू हो गई है सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है. सभी राजनीतिक दलों की नजरे प्रदेश के नगर निगम क्षेत्र पर है और ऋषिकेश के नगर निगम क्षेत्र में कुल 40 वार्ड है काउंटिंग लगातार चल रही है.

मतों की  गिनती हुई शुरू

निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर बार शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. 

54 केंद्रों पर होगी मतगणना

निकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेश के 13 जिलों में कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने मतगणना की तैयारियों को शुक्रवार देर रात तक अंतिम रूप दिया. निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. जिसे पारदर्शी बनाने के लिए इस बार परिणामों को मतगणना स्थल से सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी

मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. 

उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे आज

उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ. चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव में कौन मारेगा बाजी

उत्तराखंड में 100 स्थानीय निकायों के चुनाव एक तरह से इस पहाड़ी राज्य में मिनी विधानसभा चुनाव जैसे हैं. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही कांग्रेस और बीजेपी की बीच चुनावी टक्कर है. दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मिनी चुनावों की यह हार जीत प्रदेश की धामी सरकार के लिए कई मैसेज लेकर आएगी.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *