Fashion

उज्जैन में कांग्रेस पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन, सड़कों पर बाल्टी लेकर उतरे, जानें वजह



<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> उज्जैन की सड़कों पर कांग्रेस के नेता और पार्षद बाल्टी लेकर उतर गए. उन्होंने महापौर मुकेश टटवाल का घेराव भी किया. कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि उज्जैन शहर में पेयजल सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है. लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां बढ़ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस के पार्षदों ने अनूठा आंदोलन किया. वे सड़कों पर बाल्टी लेकर उतर गए. उनके हाथों में पेयजल समस्या को लेकर तख्तियां भी थी. कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी ने बताया कि उज्जैन शहर में स्वच्छ पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को जल जनित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसी के चलते किया जा रहा है महापौर का घेराव&nbsp;</strong><br />कांग्रेस पार्षदों ने कई बार महापौर से शिकायत भी की मगर इसका समाधान नहीं हो पाया. इसी के चलते कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर महापौर का घेराव किया जा रहा है. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि महापौर ने चुनाव में वादा किया था कि शहर को स्वच्छ जल पिलाया जाएगा, मगर वर्तमान में स्थिति काफी दयनीय है. कांग्रेस नेता अजीत सिंह के मुताबिक ठंड के दिनों में इतने बुरे हालात है तो गर्मियों में क्या होगा ? कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उज्जैन में नहीं भर पा रही है पानी की 45 टंकियां</strong><br />कांग्रेस नेताओं का आरोपी की उज्जैन शहर में पानी की 45 टंकियां बनाई गई है. इसके अलावा निजी कॉलोनी में अलग टंकियां है जिसे भरने के संसाधन पुराने हैं. वर्तमान में 20 से 25 टंकियां को ही भरा जा रहा है. इसके अलावा टंकियां पूरी नहीं भरी जा रही है, जिसकी वजह से पेयजल का दबाव भी काफी कम रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महापौर बोले- सब कुछ ठीक है</strong><br />उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन जरूर किया है, मगर वह मुद्दों से भटक गए. उन्होंने कहा कि उज्जैन में पेयजल सप्लाई उचित हो रही है. इसके अलावा पानी भी साफ आ रहा है. वह लगातार लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं और पेयजल व्यवस्था पर नजर जमाए हुए हैं. कांग्रेस के पास आंदोलन के लिए मुद्दे नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="’अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है’, इंदौर में पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-police-took-out-procession-of-criminals-who-attacked-with-knife-ann-2817162" target="_self">’अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है’, इंदौर में पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *