इस हफ्ते रिलीज होगीं 21 फिल्में, बॉलीवुड की 4 तो साउथ की 6 फिल्में हैं शामिल, लगेगा एक्शन और रोमांच का तड़का
एक्शन और थ्रिलर फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो ये पूरा हफ्ता आपका है. इस वीक एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट होने वाला है. जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर एक दो नहीं कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्में शामिल हैं. मतलब फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही धूम-धड़ाका मचने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं उन एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के नाम जो इस वीक धमाल मचाने को तैयार हैं.
इस हफ्ते रिलीज होंगी बॉलीवुड की 4 फिल्में
इस हफ्ते बॉलीवुड की बात करें तो एक-दो नहीं पांच फिल्में आ रही हैं. इनमें ‘धक-धक’, ‘गुठली लड्डू’, ‘अब तो सब भगवान भरोसे’ और ‘डरन छू’ रिलीज होने जा रही हैं. इन फिल्मों में कुछ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
तेलुगु की चार और मराठी की दो फिल्में
इस हफ्ते बॉलीवुड ही नहीं तेलुगु की एक्शन और थ्रिलर वाली चार फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. इस लिस्ट में ‘मधुरापूड़ी ग्रामम आने नेनु’, ‘तन्तिरम : चैप्टर 1 टेल्स ऑफ शिवकाशी’, ‘प्रेमा युद्धम’ और ‘राक्षसा काव्यम’ रिलीज होने जा रही हैं. वहीं, मराठी में भी इस हफ्ते दो फिल्में रिलीज होंगी. जिनमें ‘खालगा’ और ‘दिल दोस्ती दीवानगी’ जैसी फिल्में हैं.
तमिल और कन्नड़ की दो-दो मूवीज
तमिल और कन्नड़ फिल्मों के शौकीन हैं तो इस हफ्ते दोनों भाषाओं की दो-दो मूवीज आ रही हैं. तमिल में ‘पुधु वेधम’ और ‘अक्कू’ (2023) रिलीज हो रही हैं. वहीं, कन्नड़ में ‘कुद्दू’ और ‘मरकास्टरा’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी. मलयालम सिनेमा में भी इस वीक तीन मूवीज आपके लिए आ रही हैं. इनमें ‘लिटिल मिस रॉथर’, ‘इमबाम’ और ‘रानी छिथिरा मारठंडा’ शामिल हैं.
हॉलीवुड में चार मूवीज
हॉलीवुड फिल्में देखने को शौकीन हैं तो यह पूरा हफ्ता आपके लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते चार हॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें ‘पॉ पेट्रोल : द माइटी मूवी’, ‘डंब मनी’, ‘फो’ और ‘द एक्सॉर्सिस्ट : बिलीवर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.