Sports

इस वजह से धर्मेंद्र स्टार किड्स की पार्टी से बॉबी देओल को रखते थे दूर, एक्टर बोले- पापा को लगता था कि…




नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज किया, और अब उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. फिल्मी परिवार से आने के बावजूद देओल परिवार ना के बराबर फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट में शामिल होता है. हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने पिता की सख्ती और देखभाल करने वाली प्रकृति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में अन्य स्टार किड्स की बर्थडे पार्टियों में जाने की इजाजत क्यों नहीं थी.

बॉबी ने याद करते हुए कहा, “जब भी किसी स्टार किड का बर्थडे होता था, पापा मुझे कभी नहीं जाने देते थे. मैं अब उनसे कहता हूं कि ऐसा नहीं करना चाहिए था. उस वक्त मुझे बहुत मन होता था, लेकिन जब बार-बार मना किया गया तो आदत सी पड़ गई. फिर मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा. पापा नहीं चाहते थे कि हम फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ ज्यादा घुलें-मिलें, क्योंकि उनका मानना था कि ये इंडस्ट्री बहुत बनावटी है. वो हमें इस बनावट से दूर रखना चाहते थे.”

उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में कभी पार्टियां नहीं होती थीं. बॉबी ने कहा, “हमारे घर का माहौल फिल्म इंडस्ट्री जैसा बिल्कुल नहीं था. हमारा घर बहुत साधारण था. हम न तो घर में पार्टियां करते थे और न ही फिल्मों की बातें होती थीं. हम आम लोगों की तरह जिंदगी जीते थे. हमें फिल्म इंडस्ट्री का कोई असर नहीं था. मैं बस इतना देखता था कि पापा को लोग बहुत प्यार करते थे. चाहे मैं सेट पर जाता या घर के बाहर लोगों की भीड़ देखता, मुझे हमेशा ये बात हैरान करती थी.”

बॉबी देओल हाल ही में नंदमूरी बालकृष्ण के साथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ है, जिसमें पवन कल्याण, नोरा फतेही और नरगिस फाखरी भी अहम किरदारों में हैं. इसके अलावा, वो वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में भी काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही, बॉबी थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायक’ में भी नजर आएंगे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *