Sports

इस एक्ट्रेस संग रोमांस न कर पाने का आज तक है शाहरुख खान को गम, किंग खान के साथ हर फिल्म दी है सुपरहिट



बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया है. काजोल से लेकर रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा सभी के साथ शाहरुख की रोमांटिक फिल्में हैं. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनके साथ शाहरुख फिल्म में रोमांस नहीं कर पाए हैं. जिसका उन्हें आज भी बहुत दुख है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. ऐश्वर्या और शाहरुख ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है लेकिन एक प्रॉपर लव स्टोरी दोनों की कोई नहीं रही है. इसी वजह से शाहरुख खुद को बदकिस्मत मानते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस बात का है अफसोस
शाहरुख खान स्टेज पर ऐश्वर्या राय के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं ऐश्वर्या राय के साथ मेरी इतनी बदकिस्मती रही है ऐश्वर्या राय के साथ, कि पहली ही फिल्म में ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की मेरी वो बहन थीं जुड़वा. और लोगों ने मुझे ऐसा बोला कि हम दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं, इस गलतफहमी में मैं अभी भी जी रहा हूं.

भूतनी के साथ किया रोमांस
शाहरुख आगे कहते हैं- दूसरी फिल्म की मैंने इनके साथ देवदास,  उसमें सब बिल्कुल सेट था. मैं ही छोड़कर निकल गया. बाद में जब वापस आया तो ये मुझे छोड़कर चली गई और मोहब्बतें में ये भूतनी थी. मैं बड़ी कोशिश कर रहा हूं जिसमें हम एक नॉर्मल पिक्चर कर लूं. जहां पर प्यार-व्यार करें. ऐसे भाई-बहन के चक्कर से बाहर आएं.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट
शाहरुख और ऐश्वर्या के वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- उसके बाद ऐ दिल है मुश्किल आई जिसमें दोनों का तलाक हो गया. वहीं दूसरे ने लिखा- ऐ दिल है मुश्किल में एक्स हसबैंड का सीन मिला. इस तरह के मजेदार कमेंट शाहरुख के वीडियो पर लोग कर रहे हैं.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *