इस्तीफा देने पहुंचीं आतिशी से एलजी वीके सक्सेना बोले- ‘आपको यमुना मैया का श्राप लगा…’
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जब रविवार को राजभवन में उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंपने गईं तो एलजी वीके सक्सेना ने यमुना के प्रदूषण को लेकर उन पर तंज कसा. एलजी ने पूर्व सीएम से कहा कि आपको यमुना मैया का श्राप लगा है. सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे.
सूत्रों के मुताबिक, एलजी सक्सेना ने आतिशी को बताया कि उन्होंने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी ‘यमुना के श्राप’ के बारे में चेतावनी दी थी क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से नदी को साफ करने की एक परियोजना को रुकवा दिया था. हालांकि इस पर आतिशी ने एलजी के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
टीओआई के मुताबिक, ये विवाद दो साल पुराना है. जनवरी, 2023 में यमुना का प्रदूषण कम करने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने एलजी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था. जैसे ही कमेटी ने अपना काम शुरू किया, केजरीवाल ने अपना समर्थन जताया और सहायता की पेशकश की. हालांकि दिल्ली सरकार ने बाद में एनजीटी के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसमें वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने तर्क दिया कि एक डोमेन विशेषज्ञ को पैनल का नेतृत्व करना चाहिए. यह रोक अब दो साल से अधिक समय से बरकरार है.
यमुना को लेकर PM ने AAP पर बोला हमला
शनिवार को जैसे ही चुनाव के नतीजे आए, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों की आस्था का सम्मान न करने के लिए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने यमुना को साफ करने और सुंदर बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि इन लोगों ने दिल्ली के लोगों की आस्था को पैरों तले कुचल दिया और फिर हरियाणा पर खुलेआम आरोप लगाया. उन्होंने बार-बार ‘यमुना मैया की जय’ कहकर अपना भाषण खत्म किया.