News

इल्हान उमर | इल्हान उमर


Rahul Gandhi-Ilhan Omar Photo Row: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका में यूएस सांसद इल्हान उमर के साथ कथित मुलाकात पर बुधवार (11 सितंबर, 2024) को एबीपी न्यूज के डिबेट शो में कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार कमजोर है. अगर राहुल गांधी और इल्हान उमर की मुलाकात हुई तब केंद्र सरकार क्या अंडे छील रही है?  

सुरेंद्र राजपूत डिबेट में बोले, “मोदी सरकार ने उस महिला को फांसी पर क्यों नहीं टांगा? 2022 में उसे फांसी क्यों नहीं दी गई, तब राहुल गांधी तो नहीं थे न? मैं फिर से कहता हूं कि जब नरेंद्र मोदी को जरूरत होती है तब गुरपतवंत सिंह पन्नू उभर आता है. अगर आपकी सरकार इतनी कायर और निकम्मी है और वह सांसद चुनी जाती है, जिसके बाद आप कुछ नहीं कर पाते हैं तब चूल्लू भर पानी में डूब मरिए.”

देखिए, डिबेट से जुड़ा पूरा VIDEO:

गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी छेड़ा जिक्र

कांग्रेस के प्रवक्ता ने आगे कहा, “देश के दुश्मन से कोई नहीं मिलता. गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे देशद्रोहियों को बीजेपी सरकार संरक्षण देती है. मैं फिर से कहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार कमजोर है और कायर है. चूंकि, इनकी विदेश नीति स्पष्ट नहीं है. वहां के सांसद नेता प्रतिपक्ष से मिल रहे हैं तब भारत की सरकार क्या अंडे छील रही है? नेता प्रतिपक्ष सरकार का है या विदेश का है? वह तो सरकार का अंग हुआ न.”

कट्टरपंथी इल्हान उमर से US में मिले राहुल गांधी! लपेटे में आई कांग्रेस तो पूछा- मोदी सरकार अंडे छील रही है?

पत्रकार ने कांग्रेस प्रवक्ता को यूं घेरा

टीवी पत्रकार ने कांग्रेस प्रवक्ता को राहुल गांधी का एजेंडा बताने को लेकर घेरा. आश्चर्य जताते हुए और तंज कसते हुए वह बोलीं, “सर, नेता प्रतिपक्ष कुछ अपने विवेक से चलेगा या नहीं? उसके आस-पास के रणनीतिकार उसे देश विरोधी लोगों से मिलवा देंगे और उन्हें कुछ पता ही नहीं है!” 

…तो यहां से शुरू हुआ है पूरा विवाद!

राहुल गांधी चार दिन के लिए अमेरिका गए हैं. वहां से उनका फोटो आया, जिसमें वह विवादित रुख के लिए जानी जाने वाली इल्हान उमर (कट्टरपंथी नेता की छवि है) के साथ दिखे. फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने दोनों की भेंट को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज किया. कांग्रेस के पवन खेड़ा बोले कि बीजेपी सरकार में है. वह यूएस राजदूत को तलब करे. अगर उसे ऐसा कुछ लगता है तो एक्शन ले. 

यह भी पढ़ेंः ‘टांग चंद्रबाबू नायडू ने दी तो हाथ नीतीश कुमार से…’, ‘जख्मी’ मोदी सरकार पर J&K से कांग्रेस चीफ का प्रहार!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *