इन 5 लोगों को भूलकर भी सुबह उठकर नहीं पीना चाहिए गरम पानी, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Side Effects Of Drinking Hot Water in Morning: वजन कम करना हो या फिर सुबह पेट को सही तरीके से साफ करना है अमूमन लोग सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करते हैं. वैसे तो सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में और लंबे समय तक इसका सेवन करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसके नुकसान क्या हो सकते हैं.
सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के नुकसान ( Side Effects of Drinking Hot Water Empty Stomach)
Vitamin B12 Deficiency: दही के साथ मिलाकर कर लें इन चीजों का सेवन, दूरी होगी विटामिन बी13 की कमी
एसिडिटी
जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है, उन्हें भी सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. क्योंकि यह एसिडिटी की समस्या को और बढ़ा सकता है.
गर्भवती महिलाएं
प्रेगनेंट महिलाओं के लिए सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करने से बचना चाहिए, अगर आप गुनगुने पानी का सेवन करना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
बुखार
अगर आपको फीवर है तो आपको ऐसे में गरम पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. शरीर के गर्म होने पर अगर आप गर्म पानी का सेवन करते हैं तो नुकसान हो सकता है.
किडनी
जिन लोगों की किडनी की समस्या है उनको भी सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करने से बचना चाहिए.
डिहाइड्रेशन
अगर आप डिहाइड्रेटेड हैं तो आपको गुनगुने पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. कुछ लोगों को गुनगुना पानी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.
हार्ट
हार्ट हमारे शरीर के नाजुक अंगों में से एक है. अगर आपको हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है तो ऐसे में आपको सुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवन करने से बचना चाहिए.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)