Fashion

इंदौर में फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, खेत मालिक समेत तीन लोग गिरफ्तार



<p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत के मामले में खेत मालिक समेत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) कैलाश जोशी ने बताया कि मानपुर के जंगली इलाके में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ गुरूवार (19 अप्रैल) को मृत पाया गया था. उन्होंने बताया कि इस फंदे में तेंदुए की गर्दन फंस गई थी और दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>12 फंदे लगाए गए थे</strong><br />उन्होंने बताया कि इस मामले में खेत के मालिक रामचंद्र पाटीदार, बटाईदार किसान राहुल पाटीदार और चौकीदार विकास भाटिया को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. जोशी ने बताया कि मौके के मुआयने पर पाया गया कि इस खेत के किनारे की बाड़ पर 12 फंदे लगाए गए थे जिन्हें मोटरसाइकिल के क्लच के तार से तैयार किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिकार के लिए लगाए थे</strong><br />उन्होंने कहा कि वन विभाग को संदेह है कि ये फंदे जंगली सुअर और खरगोश जैसे छोटे जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए थे. एसडीओ ने बताया कि तेंदुए की मौत के मामले की विस्तृत जांच जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई</strong><br />डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक एक पंचनामा &nbsp;तैयार किया गया और घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और बाद में नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया. तेंदुआ मादा था और लगभग पांच साल का था. &nbsp;डीएफओ ने बताया कि जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए फार्म की सीमा पर 12 फंदे लगाए गए हैं. खेत मालिक और खेत पर काम कर रहे मजदूरों को बुलाया गया है. हमने मामला दर्ज कर लिया है. तेंदुए की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें: <a title="शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट के लिए भरा नामांकन, पत्नी ने किया विजय तिलक" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/states/madhya-pradesh-shivraj-singh-chouhan-files-nomination-from-vidisha-lok-sabha-seat-ann-2669363" target="_self">शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट के लिए भरा नामांकन, पत्नी ने किया विजय तिलक</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *