इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 घोषित, 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी, डायरेक्ट लिंक

नई दिल्ली:
India Post GDS Result 2025 Declared: इंडिया पोस्ट ने इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट ने 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से मेरिट सूची देख सकते हैं.
इन राज्यों के लिए जारी
इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 मेरिट लिस्ट आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए जारी की गई है.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
आवेदकों को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई सिस्टम-जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का अंतिम चयन उस डिवीजन या यूनिट के डिवीजनल या यूनिट हेड द्वारा ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.
7 अप्रैल से पहले करवाना होगा वेरिफिकेशन
नोटिस के अनुसार, इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले अपने नामों के सामने उल्लिखित डिवीजनल हेड के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रतियों और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेटों के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन वाले दिन जाना होगा. बता दें कि इस इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रामीण डाक सेवक के कुल 21413 पदों को भरना है.
इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 रिजल्ट की जांच कैसे करें | How to Check India Post GDS Result 2025
-
इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
-
होम पेज पर उपलब्ध इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज खुलेगा, जहां मेरिट लिस्ट राज्यवार उपलब्ध होगी.
-
उस राज्य पर क्लिक करें, जिसके लिए आप मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं.
-
मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
-
मेरिट लिस्ट देखें और उसे डाउनलोड करें.
-
आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.