आप भी खरीदने जा रहे हैं Security Camera, जरूरत, वीडियो क्वालिटी समेत इन चीजों को न करें इग्नोर

सेफ्टी कैमरा खरीदना सिर्फ शॉपिंग करने तक ही सीमित नहीं है, यह सेफ्टी, आराम और मन की शांति से जुड़ा है. यह उन चीज़ों पर नज़र रखता है जो आपको दूर बैठे भी आराम देती हैं, चाहे वह आपका घर हो, आपका ऑफिस हो, या फिर आपके दरवाज़े पर आने वाली डिलीवरी पर नज़र रखना हो.
सभी कैमरे एक जैसे नहीं बनाए जाते हैं. लंदन में एक फ्लैट के लिए जो काम करता है वह ग्रामीण इलाकों के कॉटेज या चहल-पहल वाले हाई-स्ट्रीट स्टोर के लिए पूरी तरह से अलग हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Inkjet vs Laser Printers: कौन हैं बेहतर काम करता है?
यह भी पढ़ें: Crochet से लेकर Resin Art तक, Flipkart पर शानदार डिस्काउंट में मिल रहे है ये Craft Material
कैमरा खरीदने से पहले आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
उद्देश्य को समझें:
सबसे पहले खुद से ये सवाल आप कैमरा किस लिए ले रहे हैं, चाहे वह चोरों को रोकना हो, पालतू जानवरों की निगरानी करना हो, या डिलीवरी की निगरानी करना हो.
वीडियो क्वालिटी:
हमेशा हाई-डेफिनेशन वीडियो कैप्चर करने वाले कैमरे ही लें, खासकर वह वीडियो चुनें, जिसमें हाई रिज़ॉल्यूशन हो, जैसे कि 4K या उससे अधिक, ताकि फुटेज क्लीयर आ सके.
क्षेत्र का व्यू:
ऐसे कैमरे का चयन करें, जिसमें वाइड फील्ड ऑफ व्यू हो, जो आमतौर पर 90 से 140 डिग्री के बीच होता है, ताकि अधिक एरिया को कैप्चर किया जा सके.
नाइट व्यू:
सुनिश्चित करें कि कैमरे का नाइट व्यू इन्फ्रारेड (आईआर) एलईडी यूज करने वाला हो और जिसकी रेंज 10 से 30 मीटर हो.
स्टोरेज आप्शन:
क्लाउड स्टोरेज, लोकल स्टोरेज, या दोनों के कॉम्बिनेशन के बीच चुनें, जिसमें एक्सेसिबिलिटी, शेयरिंग, और सब्सक्रिप्शन फीस जैसे प्वाइंट को इग्नोर न करें.
वायर्ड या वायरलेस:
वायर्ड और वायरलेस कैमरों के फायदे और नुकसान को देखें. ऐसे कैमरे लें जिसमें विश्वसनीयता, पावर सप्लाई, और इंस्टॉलेशन आसान हो.
मोशन डिटेक्शन:
एक ऐसे कैमरे का चुनाव करें, जिसमें मोशन डिटेक्शन एफिशिएंसी हो, ताकि झूठे अलर्ट को कम किया जा सके और स्टोरेज स्पेस को बचाया जा सके.
मौसम रेजिस्टेंस:
यदि कैमरे को बाहर यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह मौसम रजिस्टेंस है और हर तरह के टेम्प्रेचर और बारिश को सहन कर सकता है.
1. CP PLUS E-24A FULL HD Wi-Fi PT
2. TP-Link Tapo C210 1296p 3MP Pan/Tilt Home Wi-Fi Smart Security Camera
3. IMOU 3MP Smart CCTV Security WiFi Camera for Home
4. Qubo Smart Cam 360 Q100 by HERO GROUP 3MP 1296p WiFi CCTV 2
5. TP-Link Tapo C200 360 degree Pan/Tilt Wi-Fi 1080p
6. CP PLUS CP-E31A 3MP 360 Motion Detection
7. TP-Link Tapo C210P2 1296p 3MP Home Wi-Fi Smart Security Camera
8. PHILIPS HSP 3500, 3MP, 2K, PTZ
सेफ्टी कैमरा सिर्फ़ एक गैजेट नहीं होता, यह एक मूक रक्षक होता है.