आप का 15 करोड़ का आरोप, बीजेपी का पलटवार, एसीबी की जांच शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का दावा है कि बीजेपी उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दे रही है. इस आरोप के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने एसीबी को जांच के आदेश दिए हैं. एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. बीजेपी ने आप के आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि यह हार का बहाना है. इस बीच, बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है.