आने वाली है BJP की दूसरी लिस्ट, बुधवार को होगी कोर कमेटी की बैठक, इन राज्यों के प्रत्याशियों पर होनी है चर्चा
Lok Sabha Election 2024: बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक कल यानी बुधवार को होगी. इस दौरान पंजाब , हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर कल और परसों, दो दिन दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा.