'आधे दाम में खरीदें स्कूटर', लालच में फंस गए लोग, 20 करोड़ की हुई ठगी
<p style="text-align: justify;">केरल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने लोगों को आधे दाम में स्कूटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपी को कोच्चि से गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अन्नतू कृष्णन्न है. आरोपी लोगों को बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड से आधे दामों में सामान देने का लालच देकर 2022 से ठगी का काम कर रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>आरोपी के खिलाफ 400 से ज्यादा शिकायतें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, मूवाट्टुपुड़ा के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी कृष्णन्न के खिलाफ मूवाट्टुपुड़ा और इडुक्की में धोखाधड़ी और कई गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं, और अब धोखाधड़ी का नया केस दर्ज किया गया है." उन्होंने बताया, "धोखाधड़ी के इस मामले में कृष्ण्न्न और 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता लली विंसेंट का भी नाम शामिल है". उन्होंने आगे कहा, "ये केस 400 से ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद दर्ज किया गया है, जिनमें सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड एंड डेवलपमेंट स्टडीज का नाम भी लेन-देन से जुड़ा है, और कांग्रेस नेता विंसेंट इसके लीगल एडवाइजर हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>कांग्रेस नेता ने बताया बेटे जैसा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले को लेकर कोच्चि में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता लली विंसेंट ने आरोपी कृष्णन्न का बचाव करते हुए कहा, " वो ऐसा नहीं है, जो इस तरह का फ्रॉड करेगा. वो मेरे लिए मेरे बेटे जैसा है." बता दें कि इस धोखाधड़ी के मामले में विंसेंट भी आरोपी बनाए गए हैं, जिनके खिलाफ कन्नूर में केस दर्ज किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>किस तरह ठगी करता था आरोपी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कृष्णन्न के काम करने का तरीका बताया. उन्होंने कहा, " आरोपी ने ठगी करने के लिए मूवाट्टुपुड़ा सोशियो-इकोनॉमिक डेवलपमेंट सोसायटी नाम से एक सोसायटी बनाई थी. और उसने इस सोसायटी के सदस्यों से इसमें पैसे जमा करने को कहा, ताकि वो लोगों को आधे दामों पर सामान उपलब्ध करा सके. आरोपी ने अपने नाम से कई सारी कंसल्टेंसी बना रखी थी, जिनके जरिए वो लेन-देन करता था."</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने लोगों को ये कहकर फुसलाया कि वो नेशनल एनजीओ फेडरेशन का नेशनल कॉर्डिनेटर है. और कहा कि उसे जिम्मेदारी दी गई है कि वो देश की बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड को मैनेज करे. इसी तरह से कृष्णन्न ने अकेले मूवाट्टुपुड़ा से 9 करोड़ का फ्रॉड किया. उसने राज्य के हर ब्लॉक में इसी तरह की सोसायटी बना रखी थी, जिनके जरिए वो लोगों से पैसा जमा कराता था. आरोपी के खिलाफ मूवाट्टुपुड़ा और इडुक्की में कई केस दर्ज किए गए हैं, जिसके मुताबिक आरोपी ने 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है."</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि कृष्णन्न ने किसकी शय पर इतनी बड़ी धोखाधड़ी की, इस लेकर कुछ पुलिस अधिकारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है. उनकी भी जांच की जाएगी.</p>
Source link