News

आतंकवादियों के निशाने पर फिर आया जम्मू! अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर बरसाईं गोलियां


Terrorist Attack in Akhnoor: जम्मू से एक और आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जम्मू के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. फायरिंग के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर शहर के जोगवान इलाके में सोमवार सुबह सेना की एक एंबुलेंस जा रही थी. तभी आतंकवादियों के एक ग्रुप ने उस पर फायरिंग की. इस घटना के बाद पुलिस और सेना अलर्ट हो गई है और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

15-20 राउंड फायरिंग की सूचना

बताया गया है कि यह हमला सोमवार (28 अक्टूबर 2024) सुबह 7:25 बजे जोगवान में शिवसन मंदिर के पास बट्टल इलाके में हुआ. तीन से चार आतंकवादियों ने एंबुलेंस और दूसरे वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

शुक्रवार को भी हुआ था आतंकी हमला

इससे पहले गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर बोटा पथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों की ओर से हमला किया गया था. तब आतंकियों की गोलीबारी में दो सैनिक और एक कूली की मौत हो गई थी, जबकि एक सैनिक और एक कूली के घायल होने की खबर है. शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए थे. बारामुल्ला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद जैद मलिक ने बताया था कि बोटा पथरी हमले में हमें जो सबूत मिले, उनके अनुसार हमले में 3-4 आतंकवादी शामिल थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *