आज 27 जून है, 25 जून को…जब आपातकाल पर हंगामा
बता दें कि स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने भी अपनी पहली ही स्पीच में 1975 में कांग्रेस सरकार की तरफ से लगाए गए आपातकाल का जिक्र किया. उन्होंने भी इसे लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय करार दिया था. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जमकर घेरा. आज एक बार फिर से संसद में कुछ वैसा ही नजारा राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान देखने को मिला. आपातकाल का जिक्र होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा.

कांग्रेस को आईना दिखाने की कोशिश
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज लोकतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं. इसे लांछित करने वाले आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम जनता की कसौटी पर खरा उतरने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले तो मतदान के दौरान बैलेट पेपर ही लूट लिए जाते थे.इस तरह से राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए सरकार ने विपक्ष को संविधान के मुद्दे पर आईना दिखाने की कोशिश की. लेकिन विपक्ष इस दौरान हंगामा करने लगा.. दरअसल विपक्ष ने सरकार पर संविधान को बदलने का गंभीर आरोप लगाया था.

राष्ट्रपति के अभिभाषण में और भी बहुत कुछ
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में बताया कि कैसे केंद्र सरकार समाज के सभी लोगों के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है. अपने अभिभाषण की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रपति ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की भी तारीफ की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि इस बार घाटी में दशकों का रिकॉर्ड टूटा है. काफी संख्या में लोगों ने वहां मतदान किया.