आज है फ्रेंडशिप डे, इन मैसेजेस से अपने जिगरी यारों को करिए विश
दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त वो नहीं जो हर रोज़ मिलते हैं, दोस्त वो है जो दिल में रहते हैं
तेरी दोस्ती ने बनाया दिया मुझे अब मैं तो तेरे बिना नहीं रह सकता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो, के दोस्त दिल पर सवार हो जाए, में कहता हूं दोस्ती इतनी करो के, दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..! हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
उस व्यक्ति को, जो हर अच्छे-बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है, मित्रता दिवस की शुभकामनाएं..
दोस्त हमारे जीवन के वो रत्न हैं जिनकी उपस्थिति कभी नहीं बदली जा सकती। सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं..
हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट 2024
“मैं अकेले उजाले में चलने की बजाय अंधेरे में एक दोस्त के साथ चलना पसंद करूंगी।” – हेलेन केलर.
“जो लोग मेरे सच्चे मित्र हैं उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. मैं लोगों से आधा-अधूरा प्यार नहीं करती, यह मेरा स्वभाव नहीं है.” – जेन ऑस्टेन.
“मित्र वह व्यक्ति है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है और फिर भी आपसे प्रेम करता है.” – एल्बर्ट हबर्ड.
“सच्चाई यह है कि हर कोई आपको दुख पहुंचाएगा. आपको बस उन लोगों को ढूंढना है जिनके लिए दुख उठाना उचित है.” – बॉब मार्ले.
“मेरे आगे मत चलो… हो सकता है मैं पीछे न आऊं. मेरे पीछे मत चलो… हो सकता है मैं नेतृत्व न करूं. मेरे बगल में चलो… बस मेरे दोस्त बनो.” – अल्बर्ट कैमस
Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान