News

‘आजकल महाभारत सुनाने का…’ जानिए ओम बिरला ने लोकसभा में क्यों की ये टिप्पणी


Parliament Session: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार (02 अगस्त) को कहा कि सदन में हिंदू महाकाव्य महाभारत की कहानियां खूब सुनाई जा रही हैं. उन्होंने यह टिप्पणी एक सांसद से यह कहते हुए की कि वे कहानियां न सुनाएं, बल्कि मुद्दे पर आधारित प्रश्न पूछें. 

दरअसल, ओडिशा के बारगढ़ से बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने केंद्रीय आयुष मंत्री से एक प्रश्न पूछते हुए एक आयुर्वेदिक कॉलेज का उल्लेख किया और इलाके में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों के इतिहास को प्राचीन काल तक ले जाने की कोशिश की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ओम बिरला ने प्रश्नकाल के दौरान संसद सदस्य से कहा, “कहानियां मत सुनाइए, सवाल पूछिए (आप महाभारत मत सुनाओ, आप प्रश्न पूछो).” उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “आजकल, महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चला है यहां पर.”

ओम बिरला ने क्यों कही ये बात?

लोकसभा अध्यक्ष का बयान उस घटना के बाद आया है जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में महाभारत का हवाला देते हुए दावा किया था कि चारों ओर भय का माहौल है और छह लोगों का एक समूह पूरे देश को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा रहा है. उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा था कि अभिमन्यु की मृत्यु चक्रव्यूह में हुई थी, उसी तरह बीजेपी ने देश की जनता को फंसाने के लिए इसी तरह के एक चक्रव्यूह बनाया है. 

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा था, “21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है. यह कमल के रूप में है और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) इस प्रतीक को अपनी छाती पर पहनते हैं. अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वही भारत के साथ, इसके युवाओं, महिलाओं, किसानों और छोटे एवं मध्यम व्यवसायों के साथ किया जा रहा है.”

वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने देश के लिए कई चक्रव्यूह बिछाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कांग्रेस के चक्रव्यूह से बाहर निकाला है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election 2024: ‘राहुल गांधी पर हो सकता है हमला, विदेश में रची जा रही साजिश’, संजय राउत ने भी कर दिया बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *