Sports

आखिर एक महीने में ही दूसरी बार क्यों पटना पहुंचे जेपी नड्डा, पढ़ें



भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. तय कार्यक्रम के अनुसार जे.पी. नड्डा पटना में बीजेपी की होने वाली अहम बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित पार्टी के कई नेता शामिल होंगे.

25 लाख से अधिक लोग सदस्यता में जुड़े

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. 25 लाख से अधिक लोग सदस्यता में जुड़ चुके हैं, 15 दिनों का अभियान में. आज उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा और यह करोड़ की संख्या में भारतीय जनता पार्टी अपनी सदस्य्ता अभियान चलाएंगे.

तेजस्वी यादव के स्मार्ट मीटर को चीटर मीटर करने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभाविक है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के घर में जब 17% कम बिजली का बिल आ रहा है ,तो उनको प्रमाण देना चाहिए कि क्या गड़बड़ी है. लगभग 50 लाख लोग बिहार में इसमें जुड़ चुके हैं. यह स्पष्ट तौर पर सरकार का मानना है बिजली विभाग का निर्देश माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देशित किया है, कहीं भी कोई दिक्कत हो तुरंत इस पर जनता का सहयोग करें.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार में पार्टी ने करीब 20 दिन में 25 लाख सदस्य बनाए हैं. इसलिए, जे.पी. नड्डा यहां के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को धन्यवाद देने आ रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार जे.पी. नड्डा इस दौरान पार्टी के भीतर मची कलह को शांत करने का काम करेंगे. कहा जा रहा है कि पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सम्राट चौधरी इन दिनों नाराज चल रहा हैं. (भाषा इनपुट के साथ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *