Fashion

‘आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास’, पूर्णिया के सांसद को फिर मिली जान से मारने की धमकी


Pappu Yadav Threat: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर शुक्रवार को धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है. वॉट्सऐप मैसेज पर धमकी दी गई है. धमकी में लिखा गया है कि ‘आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास’. एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर पप्पू यादव को भेजा गया है.

मैसेज में लिखा गया है कि ‘आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे’. हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. तुम्हारे गार्डस् भी तुमको नहीं बचा सकेंगे. एन्जॉय यूर लास्ट लास्ट डे’ मैसेज में यह भी लिखा है ‘हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई’

सिद्दिकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव मिलने लगी धमकियां

बता दें बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस विश्नोई दो टके का गुंडा है. अनुमति मिले तो 24 घंटे में इसके नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा. इसके बाद से लगातार पप्पू यादव को धमकियां दी जा रही हैं. वहीं, इन धमकियों के बीच सुरक्षा मानकों के मद्देनजर पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दिया है. बताया जा रहा है कि इस बुलेट प्रूफ कार में कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो असर नहीं होगा.

पप्पू यादव को पाकिस्तान से आया था कॉल

वहीं, इससे पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से कॉल कर धमकी दी गई  थी. कॉल करने वाले ने कहा था कि गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए. अगले महीने उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन है. 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन. समझा देना. उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे. इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: Jehanabad News: जहानाबाद कोर्ट में घुसकर शख्स ने जज पर फेंका पत्थर, पुलिस के हाथ पांव फूले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *