Sports

आउटसाइडर बनकर 13 साल पहले की फिल्मी दुनिया में की एंट्री लेकिन ओटीटी ने बनाई पहचान, इस बच्चे ने किया दीपिका-सोनाक्षी संग काम



 लाख कोशिशों के बावजूद कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्हें बॉलीवुड या टेलीविजन इंडस्ट्री में मौका नहीं मिला… लेकिन उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वो मंच बन कर उभरा जिसके जरिए ना सिर्फ वो अपना टैलेंट दिखाने में कामयाब रहे बल्कि देखते ही देखते पॉपुलर हो गए. कुछ ऐसी ही शख्सियत इस तस्वीर में नजर आ रहे एक्टर की भी है, जिसने पिछले कुछ समय में शानदार वेब सीरीज और मूवीज देकर घर-घर में पहचान बनाई है. तो चलिए इस चाइल्डहुड फोटो को गौर से देखिए और पहचानने की कोशिश कीजिए कि ये कलाकार कौन है?

नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हिंट हम आपको दे देते हैं कि ये हाल ही में एक वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के सीनियर बने नजर आ चुके हैं.

<script

इस एक्टर के नाम में ही है दैवीय शक्ति

इस चाइल्डहुड फोटो में इन बच्चों को जरा गौर से देखिए, दो बच्चे आपको नजर आ रहे होंगे. लेकिन इसमें एक बच्चा ऐसा है जो एक शानदार एक्टर हैं. अगर गौर से तस्वीर देखने के बाद भी आप गैस नहीं कर पाए हैं, तो बता दें कि राइट साइड में प्रिंटेड पैंट और व्हाइट स्ट्राइप्स टी शर्ट पहना नजर आ रहा ये  बच्चा कोई और नहीं बल्कि गुलशन देवैया है, जो हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज दहाड़ में उनके सीनियर ऑफिसर बने नजर आए हैं. ये तस्वीर खुद गुलशन देवैया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो 80-90 के दौर की है. इसके साथ उन्होंने अपनी कई और तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें उनकी पहले से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया गया है.

<script

गुलशन देवैया का जन्म 28 मई 1978 को बेंगलुरु में हुआ और उन्होंने यही पर निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग करने के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा. 2010 में वह फिल्म द गर्ल इन येलो बूट्स में नजर आए.

<script

इसके बाद गुलशन बधाई दो, commando 3,  हेट स्टोरी, शैतान और ब्लर जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा हाल ही में वेब सीरीज दहाड़, दुरंगा, अफसोस, शिक्षा मंडल, गन्स एंड गुलाब में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की.

<script

गुलशन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में एक्ट्रेस कल्लिरोई तज़ियाफ़ेटा के साथ शादी की थी, हालांकि 2020 में उनका तलाक हो गया.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *