News

आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस


Pawan Kalyan gets death threat: आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को मिली जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धमकी को लेकर केस दर्ज कर लिया है. जानकार के मुताबिक, एक अजनबी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा उसने डिप्टी सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री के पेशी अधिकारियों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को धमकी भरे कॉल के बारे में जानकारी दी है.

पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा,  “उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय में धमकी भरे कॉल आए और एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी दी. अज्ञात कॉलर ने उपमुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए संदेश भी भेजे. कार्यालय के कर्मचारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया. उनके कार्यालय के अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दी है.”

‘जल्द हिरासत में होगा आरोपी’

पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है. फिलहाल ये नहीं पता चल सका है कि कॉल करने वाला शख्स कौन था और उसकी मंशा क्या थी. धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और मैसेज ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर जनवरी तक टली SC में सुनवाई, अदालत ने दोनों पक्षों से मांगी लिखित दलील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *